पपराली रोड पर जीएसबी डाल भरे गड्ढों

हैप्पी धीमान पपराली रोड पर खुद हाजिर हो जीएसबी डाल गडढे भरवाते हुए।
जगदीश सिंह कुराली: पपराली रोड आईपीएस स्कूल के बहार सडक की हालत तरसयोग बनी हुई थी इस सडक पर इतने गड्ढे थे कि इन गड्ढो में गिर अक्सर लोग व् स्कूल के बच्चे चोटिल हो रहे थे। इस समस्यां को लेकर मोहल्ला निवासी कई बार पार्षद शालू धीमान के पास जा चुके थे और बीते दिन पार्षद शालू धीमान ने ग्रैनुलर सुब बेस मेटीरियल डाल पपराली रोड के गड्ढों को भरवाया। पत्रकारों को इस बाबत जानकारी देते हुए पार्षद शालू धीमान के पति हैप्पी धीमान ने बताया कि वह पपराली मार्ग को बनाने के लिए कई पर्यत्न कर रहे है। इस लिए बरसात का सीजन होने के कारण काम में बरसात रुकावट डाल रही है। उन्हें बताया कि इस लिए इस समस्या का हल निकालने के लिए इस सडक पर बने सेंकडो गड्ढो के बारे में कौंसिल के एसओ रविंदर एमई व् पूर्व कैबनेट मंत्री जगमोहन सिंह कंग को इस बारे में जब सूचित करवाया तो उन्होंने जल्द इस समस्या का हल करवाने का भरोसा दिलाया। उन्हें बताया कि आज इस रोड पर जीएसबी के कई टिप्पर डाल इन गड्ढों को भर दिया गया है। इस मौके आईपीएस स्कूल के डेयरक्टर एके कौशल आदि भी हाजिर थे ।