मलौया ने बहलोलपुर स्कूल में फहराया झंडा

स्वतंत्रता दिवस पर बहलोल पुर के स्कूल में झंडा फहराते हुए जगदेव मलौया।
जगदीश सिंह कुराली: एंजल पब्लिक स्कूल बहलोलपुर स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर प्रिंसिपल सुरिंदर कौर की देख रेख में झंडा फहराने की रस्म अदा की गयी। इस मौके स्कूल में झंडा फहराने के लिए समाजसेवी जगदेव सिंह मलौया,सरदार मेवा सिंह इंस्पेक्टर पंजाब पुलिस,अजमेर राणा सुब इंस्पेक्टर विशष तोर पहुंचे । इस मौके स्कूल के बच्चो ने देश भक्ति के गीत सुना स्वतंत्रता दिवस के बारे में कई अहम बाते बताई। इस मौके अधियापिक सोनिया,सतिंदर कमलजीत, रीमा ,गुरप्रीत, चंद्रेश, बबिता, सिमरन, मीनू,पूनम,अनीता आदि भी हाजिर रही।