शहीदों के बलिदानों सदका मिली आज़ादी को बरकरार रखने के लिए नौजवान अपना योगदान दें: गुरविन्दर सिंह बाहरा

0

रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल यूनिवर्सिटी विद्यार्र्थी सभ्याचारक प्रोगराम पेश

जगदीश सिंह कुराली:  आज़ादी दिवस की 73वीं वर्षगांठ को समर्पित रयात बाहरा यूनिवर्सिटी की तरफ से एक समागम का आयोजन किया गया। इस समागम मौके रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के चांसलर स.गुरविन्दर सिंह बाहरा और वाईस चांसलर डा. दलजीत सिंह विशेष तौर पर सम्मिलित हुए। समागम दौरान आज़ादी संग्रामियों को याद करते स.गुरविन्दर सिंह बाहरा ने विद्यार्थियों को शहीदों के बलिदानों सदका मिली आज़ादी को बरकरार रखते देश की ख़ुशहाली और तरक्की के लिए अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नौजवानों को नशे की बुराई से दूर रहकर, अपनी जवानी को संभालने और एक सही दिशा देने के लिए कहा। इस मौके रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डा. दलजीत सिंह ने भी बधाई देते शहीदों के बलिदानों को याद किया। यूनिवर्सिटी के बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और समूह स्टाफ सदस्यों की तरफ से देश की आज़ादी खातिर अपनी, जान नयौछावर करने वाले शहीदों को याद किया गया और उनको श्रद्धाँजली भेंट की गई। यूनिवर्सिटी कैंपस के कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया और मिठाईयां बाँटी गई। समागम दौरान रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल मोहाली और यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों की तरफ से एक सभ्याचारक प्रोगराम भी पेश किया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed