100 ग्राम हेरोइन व् 100 ग्राम नशीले पाउडर के साथ नाईजीरियन काबू हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 25 लाख के करीब : एसएचओ योगेश कुमार

आरोपी को मानयोग अदालत में पेश करने के लिए लिए जति कुराली सदर पुलिस
जगदीश सिंह कुराली: पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार कुराली सदर पुलिस ने 15 अगस्त के मद्देनजर सिंघपुरा नया बाईपास पर एएसआई तलविंदर सिंह की हाजरी में मौजूद थी तभी उन्हें खरड की और से सवारियों के साथ भरा थ्रीविहालर आता हुआ दिखाई दिया जिस में से एक मोना विदेशी वयक्ति उतरा और पुलिस को देख गांव कालेवाल की तरफ तेज गति से जाने लगा । चलते चलते उसने अपनी लोयर की जेब से एक लिफाफा निकाल झाडियो में फेंक दिया । उस वयक्ति को पुलिस ने पकड जब उस से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम डेविस उुहुएकपंमा पुत्र ओसगीदे पता बेनिन सिटी एडो स्टेट नाईजीरिया मौजूदा पता फ्लेट नंबर 229 ग्राउंड फ्लोर ब्लॉक नंबर 9 शिवजोत एन्क्लेव खरड बताया जब पूछ ताछ के बाद झाडियों में फेंका लिफाफा बरामद किया तो उस में से 2 अलग अलग तरह के पॉवडर मिले जिन्हे चेक किया तो एक पेक्ट बजनी 100 ग्राम हेरोइन व् एक पेक्ट नशीला पाउडर पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को पकड आरोपी पर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर मानयोग अदालत में पेश किया। जहा उन्होंने 2 दिन का रिमांड हासिल क र लिया गया। एसएचओ योगेश कुमार ने बताया कि अब आरोपी से पडताल की जाएगी कि वह यह नशीला पदार्थ कहा से खरीद कर लाया था और कहा बेचने जा रहा था। एसएचओ ने बताया कि इस हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 25 लाख के करीब है ।