चावला ने ब्लाक माजरी के गाँवो का दौरा कर जाना लोगो का हाल

बरसात का पानी घर में घुसने से हुए नुक्सान के बारे में चेयरमैन चावला को बताता पीडित परिवार।
जगदीश सिंह कुराली: बीते 24 घंटे हुई भारी बरसात ने ब्लाक माजरी के साथ साथ कुराली शहर में भी काफी नुक्सान किया। लोगो की दुकानों घरो में रखा कीमती समान पानी में भीगने से बर्बाद हो गया। वही शहर और ब्लाक माजरी में भी कई घरो को काफी नुक्सान हुआ ।बरसात का पानी अधिक आने से कई सडको का सम्पर्क भी टूट गया। आज लोगो के हुए नुक्सान का जायजा लेने पब्लिक को ऑर्डिनेशन सैल के प्रदेश चेयरमैन कमलजीत चावला अपने साथियो के साथ कुबाहेडी,छोटी बडी नग्गल,तारा पुर आदि कई गाँवो का दौरा कर लोगो का हाल जानने पहुंचे। पत्रकारों से वार्तालाप में चावला ने बताया कि बेशक इस क्षेत्र में आम लोगो का काफी नुक्सान हुआ पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को ये हिदायत जारी कर दी है कि जिसका भी नुक्सान हुआ है उसकी जानकारी उनके पास भेजी जाये। उन्हें कहा कि इस सवंधी रिपोर्ट तैयार कर अफसर मुख्यमंत्री के पास भेजेंगे जिस उपरान्त लोगो के हुए नुक्सान की भरपाई की जायगी। उन्हें बताया कि इस क्षेत्र में छोटी बडी नग्गल में बनाया गया बांध टूटने से क्षेत्र के लोगो को काफी नुक्सान हुआ है। चावला ने मौके पर ही कई लोगो की समस्याओ का भी हल भी निकाला ।