प्राइमरी स्कूल के बाहर लगा दिया लोगो ने कूडे का ढेर दीवार पर लगे चेतावनी बोर्ड को कर रहे अनदेखा

गुंदीप वर्मा स्कूल की दीवार के पास गिरा कूडा दिखाते हुए।
जगदीश सिंह कुराली: नगर कौंसिल में ठेकेदार द्वारा रखे मुलाजमो को ठेकेदार ने टेंडर न होने की बात कह काम से निकाल दिया था । इस बाबत कौंसिल के कार्यकारी अफसर गुरदीप सिंह ने अपनी जुमेवारी सही ढंग से निभाते हुए शहर की सफाई वयवस्था को संभाले रखा पर मुलाजमो की कमी के कारण शहर में कुछ जगह कूडे के ढेर लग गए थे । ठेकेदार द्वारा मुलाजमो को निकालने के बाद कार्यकारी अफसर ने सफाई मुलाजमो को तो काम पर बुला लिया पर अभी कुराली के मेन बाजार में स्थित प्राइमरी स्कूल से गोहर रोड को जाते रास्ते से निकलना लोगो के लिए परेशानी का सबब बन रहा है । लायन यूथ दल के प्रदेश प्रधान गुंदीप वर्मा ने मार्किट के दुकानदारों के साथ एकत्र हो लोगो को कूडा स्कूल के पास न गिराने की अपील की। वर्मा ने कहा कि अगर अब भी कोई वहां कूडा गिराता हुआ पकडा गया तो उसपर बनती कारवाई कारवाई जाएगी। वर्मा ने कहा कि गोहर रोड शहर का मध्य भाग है जिस से गुजर रोजाना हजारो लोगो अपने घरो से काम व् स्कूल पढने जाते है पर स्कूल के पास कूडे का ढेर होने के कारण लोग बीमार हो रहे है राहगीर परेशान हो रहे है । उन्होंने लोगो से अपील की कि इस जगह पर कूडा न गिराया जाये तांकि इस कूडे के कारण किसी को कोई परेशानी न हो । इस मौके कई लोग हाजिर थे।