पार्षद गौरव ने खंडर चुंगी के कमरे को तूडवा नाले की सफाई का काम करवाया शुरू

पार्षद गौरव गुप्ता पुराने चुंगी के कमरे को तुडवाने के काम शुरू करवाते हुए ।
जगदीश सिंह कुराली :स्थानीय शहर के नगर खेडा धर्मशाला के पास बने नालों से गन्दे पानी की निकासी नहीं हो रही थी क्योकि रेलवे अंडर ब्रिज के पास बने खंडर चुंगी के कमरे के निचे कूडा बुरी तरह से फस हुआ था बीते दिन मार्किट के दुकानदारों ने पार्षद गौरव गुप्ता को बुला हालत के बारे में बताया जिस के मद्देनजर पार्षद ने चुंगी के पुराने कमरे को जेसीबी मंगवा तुडवा दिया। मौके पर हाजिर पत्रकारों को गौरव गुप्ता ने बताया कि इस कमरे के निचे गंदगी फस जाती थी जिस कारण नालो का पानी आगे नहीं जाता था। इस लिए इस कमरे को तुडवा दिया गया। उन्होंने बताया कि अब इस नाले की सडुका मशीन से सफाई करवा दी जाएंगी तांकि इस नाले में गन्दा पानी खडा न हो सके और इसकी बदवू से लोगो में बीमारी न फैले। इस मौके पंकज गोयल,अरविन्द,मुनीश कुमार,पिंकी चंद,इंदरजीत सिंह,नन्नू,सुरमख सिंह,बलबीर चंद,नरेश कुमार,ऋषि,मंजीत सिंह आदि ने पार्षद का आभार जताया।