टकसाली कांग्रेसी वर्करों ने स्वास्थ्य मंत्री को दिया मांग पत्र ,कुराली सिविल अस्पताल को उपग्रेड करने की मांग की

मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू को मांग पत्र सौंपते हुए टकसाली कांग्रेसी
जगदीश सिंह कुराली: पिछले काफी समय से शहर निवासी कुराली के सिविल अस्पताल को उपग्रेड करवाने की मांग कर रहे है पर अभी तक अस्पताल उपग्रेड होना कागजी कार्रवाई तक ही सिमित है । आज शहर के टकसाली कांग्रेसी नेताओ ने स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू को एक मांग पत्र सौंपा जिस में उन्होंने सिविल अस्पताल को उपग्रेड करने के मांग की टकसाली कांग्रेसी नेता पंजाब सचिव राकेश कालिया,पूर्व नगर कौंसिल प्रधान जसविंदर सिंह गोल्डी,प्रदेश चेयरमैन कमलजीत चावला,पार्षद बहादर सिंह ओके,महिला शहरी प्रधान रमा पुंज आदि ने बताया कि मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू का शहर से पुराना नाता है इस लिए उन्हें विशवास है कि सिद्धू साहिब शहर निवासियों की मांग को जल्द पूरा करेंगे ।