ठेकेदार अमरजीत सिंह मेमोरियल क्लब ने बच्चों को बांटी स्पोर्ट्स किटे

0

ठेकेदार अमरजीत सिंह मेमोरियल क्लब के मैंबर खिलाडियों को किटे बाँटने उपरांत।

जगदीश सिंह कुराली :  शहर में फुटबाल के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए यतनशील ठेकेदार अमरजीत सिंह मेमोरियल क्लब की तरफ से समय समय पर बच्चों को फुटबाल खेल के प्रति उत्साहित करने के लिए कई उपराले किये जाते हैं। इसी तरह आज क्लब की तरफ से सिंघपुरा रोड पर पडते स्टेडियम में खिलाडय़िों को स्पोर्ट्स किटे बाँटें गई। इस मौके बातचीत करते क्लब के प्रधान गुरशरन सिंह बिन्दरक्खिया ने बताया कि विकास चौहान राणा (रॉयल कंटरकशन कंपनी), मनोज कुमार (सनूपी गारमैंट), अमरजीत सिंह (अमर ए.सी और रैफरिजरेसन) और क्लब के प्रधान गुरशरन सिंह बिन्दरखिया (चडदी कला कंस्ट्रक्शन कंपनी) की तरफ से सांझे रूप में 100 स्पोर्ट्स किटे क्लब को भेंट की गई। जिन को आज क्लब में खेल रहे खिलाडय़िों में बांटा गया। इस मौके क्लब के सरप्रस्त रमाकांत कालिया ने बताया कि 26 अगस्त दिन सोमवार शाम 4 बजे पंजाब सीनियर लीग वूमैन का मैच ठेकेदार अमरजीत सिंह मेमोरियल क्लब और आदेश यूनिवर्सिटी गोबिन्दगढ की टीमें के बीच सिंघपुरा रोड स्थित स्टेडियम में होगा। उन्होंने क्षेत्र निवासियों को अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर खेल रहे खिलाडय़िों का हौसला बढाये । इस मौके प्रशिक्षक जसमीत सिंह मिंटू, सतविन्दर सिंह धंमा प्रशिक्षक, रवि धीमान प्रशिक्षक, यादविन्दर सिंह प्रशिक्षक, विकास कौशल, अशीष कुमार शर्मा, गुरप्रीत सिंह गुरी, नरिन्दर सिंह समेत बडी संख्या में खिलाडी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed