मुल्लांपुर में जगमोहन सिंह कंग ने लगाया जिम

जिम का उद्घाटन करते जगमोहन सिंह कंग
जगदीश सिंह कुराली : गांव मुल्लापुर गरीबदास में पूर्व कैबिनेट मंत्री जगमोहन सिंह कंग ने अंबिका सोनी के कोटे में से जिम भेट किया । आज स.कंग ने जिम का रिबन काट कर उद्घाटन किया। इस मौके लोगो को सवोंधन करते हुए कंग कहा कि युवा पीढ़ी नशे से दूर रह कर अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने के उद्देश्य से पंजाब सरकार की ओर से गांव-गांव में जिम खोलने का प्रयास किया जा रहा है। स्वस्थ्य युवा ही अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं। नौजवानों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए। इस मौके पर कमल जीत अरोडा, जिला परिषद मेंबर एडवोकेट मनवीर सिंह,सतीश कुमार ब्लॉक समति मेंबर ,रिंकू वर्मा ,रविंदर पंच,काला ,सतवीर सीरी पंच,मोहन जंड पूर्व पंच जरनैल सिंह,हन्नी सैनी,हर्ष अरोडा,सज्जन सैनी,विक्की पूनिया,तरलोचन सिंह तोचि,गुरप्रीत सिंह पूनिया,अरविन्द लटावा आदि ने कंग का धन्यवाद किया।