शहर में आवारा पशुओ की बढती जनसख्या पर डिप्टी कमिशनर दे ध्यान : रमा पुंज

रमा पुंज।
जगदीश सिंह कुराली : शहर में आवारा पशुओ की भरमार है और इन पशुओ से टकराने के कारण शहर निवासी रोजाना घायल हो रहे है और वही झुण्ड बनाकर मेन सडक पर बैठे आवारा पशु लोगो के वाहनों को भी नुक्सान पहुंचा हादसे कर रहे है पर सवंधित अधिकारी इस और कोई भी कारवाही नहीं कर रहे। इन शब्दों का प्रगटावा कांग्रेस पार्टी की महिला विंग की शहरी प्रधान रमा पुंजा ने पत्रकारों से वार्तालाप में कहे। इन्हे कहा कि शहर में सडको पर कूडा खाते पशु आम दिखाई देते है और ये पशु अक्सर स्कूलों के पास,सब्जी मंडी में व् सडक पर घूमते हुए दिखाई देते है और इन पशुओ के कारण ही गांव चनालो के किसान भी काफी समय से परेशान है क्योकि ये पशु उनकी फसलों को भी बर्बाद कर देते है। रमा पुंज ने कहा कि इस बाबत अधिकारी कारवाही करने में बिलकुल बोना साबित हो रहे है उन्होंने जिले के डिप्टी कमीशनर से गुजारिश की कि वह इस और ध्यान देते हुए तुरंत अधिकारियों को सख्त हिदायत जारी करे तांकि इन आवारा पशुओ के कारण किसी की जिंदगी को कोई नुकसान न पहुंचे।