September 23, 2023

सभी पार्षद एक जुट होकर शहर के विकास के लिए काम करे : गुंदीप वर्मा

0

जगदीश सिंह कुराली : शहर में सफाई वयवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है अवैध इंक्रोचमेंट आज भी जारी है पार्षद विकास के मकसद से भटक आपसी खींचातानी में फसे हुए है और कोंग्रेसी,अकाली होने की गेम खेलते रहते है। जब की शहर में विकास पिछडता हुआ साफ साफ नजर आता है । इन शब्दों का प्रगटावा लायंस यूथ दल के राष्ट्रीय प्रधान गुंदीप वर्मा ने पत्रकारों से वार्तालाप से कहे । उन्होंने बताया कि शहर में विकास के नाम पर आज भी राजनीति जारी है । उन्हें कहा कि सभी पार्षद आपसी खींचातानी छोड शहर में विकास करवाने की सोचे। उन्हें कहा कि शहर में गलियों का लेवल ऊँचा हो गया है इस लिए लोगो के घर नीचे होने के कारण पानी घरो के अंदर दाखिल हो उनका समान बर्बाद कर देता है। उन्हें कहा कि हर पार्षद अपने वार्ड में नई बन रही गलियों का लेवल सही रखने के बाद ही गालिया बनवाये। उन्हें कहा कि शहर के अधिकतर नाले जमे हुए है और विकास करवाने का मुद्दा छोड कई पार्षद पिछले 20 दिन से कार्यकारी अफसर की बदली करवाने के खिलाफ ही योजनाएँ बनाते रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *