September 25, 2023

5वीं कक्षा में पढने वाली लडकी का पडोसी पति पत्नी ने किया अपहरण ,मामला दर्ज मकान मालिक पर वेरफिकशन ना करवाने का मामला दर्ज

0

जगदीश सिंह कुराली:  स्थानीय शहर की सिटी पुलिस को गुड्डू शाह पुत्र शाह निवासी गांव डबरिया जो की अभी शहर के वार्ड नंबर 11 संदीप कुमार पुत्र सुरिंदर पाल के घर पर किराये पर रहता है उसने एक शिकायत दी कि उसकी बेटी गीता(11) जो 5वीं कक्षा में पढती है उसको मेरे घर के साथ ही अलग कमरे में रहते शाहजहाँ खातून उर्फ सीता एवं उसकी पत्नी सुनील सादा उन्हें बिना बताये घर से अपहरण कर कही ले गए है उन्हें बताया कि वह अपनी लडकी गीता की काफी समय तलाशते रहे पर गीता का कोई सुराग नहीं मिला। सब इंस्पेक्टर उमा देवी ने बताया कि गीता के पिता के बयानों पर उक्त पति पत्नी पर धारा 365 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर गीता की पडताल शुरू कर दी गई है।
मकान मालिक पर भी मामला दर्ज
सब इंस्पेक्टर उमा देवी ने बताया कि मकान के मालिक संदीप कुमार ने किरायेदारों की वेरफिकशन नहीं करवाई थी इस लिए मकान के मालिक पर भी पुलिस की और से वेरफिकशन न करवाने की धारा लगा मुकदमा दर्ज किया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *