धार्मिक ग्रंथ हमें सही जीवन जीना सिखाते हैं : राणा के.पी. स्पीकर ने गाँव खिजराबाद में धर्मशाला के शैड का किया उदघाटन

0

गाँव खिजराबाद में महाराना आसरा धर्मशाला के शैड का उद्घाटन करते हुए पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह

जगदीश सिंह कुराली : पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने आज गाँव खिजराबाद में महाराना आसरा धर्मशाला के शैड का उद्घाटन किया। इस शैड के लिए उन अपने कोटे में से पाँच लाख रुपए की अनुदान राशि भी दी है। इस मौके करवाए धार्मिक समागम दौरान संबोधन करते हुए राणा के.पी. सिंह ने कहा कि हमारी जिंदगी में धार्मिक ग्रंथों का बेहद अहम योगदान है, जो हमें सही जीवन जीना सिखाने के इलावा देश और अपनी धरती के साथ प्यार करना सिखाते हैं। देश प्रेम और जन्म भूमि के लिए मोहब्बत के जजबे की बुनियाद पवित्र रामायण और भागवत गीता में मिलती है, जहाँ से हमें बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। उन्हें लोगों से अपील की कि वह अपनी जीवन पवित्र धार्मिक ग्रंथों अनुसार अपनाये ,समागम दौरान पूर्व मंत्री स. जगमोहन सिंह कंग, यूथ कांग्रेस प्रधान विधान सभा हलका खरड राणा कुशलपाल, सी.डी.पी.ओ. हरप्रीत कौर, पूर्व प्रधान नगर कौंसिल कुराली जसविन्दर गोलडी, काऊंसलर बहादर सिंह, पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता ऊदे सिंह राठौड, जिला कांग्रेस समिति के उप प्रधान अनिल जैन और राम कुमार चौधरी, सचिव जिला कांग्रेस समिति छज्जू सिंह और जैलदार सतविन्दर सिंह चैडिया आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed