48 वें कब्डडी कप में विजेता बनी किशनपुरा की टीम

कब्डडी कप का फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले खिलाडियों के साथ जैलदार सतविंदर सिंह व् क्लब सदस्य।
जगदीश सिंह कुराली : गुगा नवमी के शुभ अवसर पर यूथ क्लब,ग्राम पंचायत और समूह नगर निवासियों के सहयोग से गांव बलमगढ मदवाडा में 48 वां कब्डडी कप बडी ही धूम धाम से करवाया गया। इस कब्डडी कप में मुख्य मेहमान के तोर पर मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की जगह कांग्रेस के सीनियर नेता जैलदार सतविंदर सिंह चैडियां ने शिरकत कर इनामो की बाँट की। इस कब्डडी कप में फाइनल मुकाबला ककराली और किशनपुरा की टीम के बीच हुआ। जिस में करीबी मुकाबला देखने को मिला और अंत में किशनपुरा की टीम ने विजेता राशि और कप पर कब्जा किया जबकि ककराली की टीम उपविजेता बनी। कब्डडी कप के समापन समय लोक गायक पम्मा डुमेवाल ने लोगो को लोक गीत सुना अपनी आवाज से मोहित किया। इस मौके रुपिंदर सिंह चैडिया चेयरमैन ब्लाक समति रूपनगर ,जंग सिंह सोल्खिया,बलदेव सिंह चकला,कुलवीर सिंह भागोमाजरा,सरपंच जसवंत सिंह,गुरमख सिंह पटवारी, क्लब प्रधान बलविंदर सिंह रितु ,केशियर जसमेर सिंह काला,पूर्व सरपंच जोगिन्दर सिंह,ब्लाक समति सदस्य सरवर खान,संजू,मातूराम,कमलदेव,कलियान आदि क्षेत्र निवासी व् गांव निवासी हाजिर थे।