September 23, 2023

कुराली पुलिस को मिली सफलता ,नकली डीएसपी को किया काबू

0

पुलिस पार्टी के साथ काबू किया नकली डीएसपी।

जगदीश सिंह कुराली:  थाना सदर पुलिस ने एक नकली डीएसपी को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए थाना सदर प्रमुख योगेश कुमार ने बताया कि उनके पास टोल प्लाजा बडौदी के मैनेजर की तरफ से एक शिकायत आई थी। जिस अनुसार 7 सितम्बर को दुपेहर लगभग 2बजे एक सरदार अपने साथ एक वर्दी धारी पुलिस कर्मचारी को समेत हथियार ले कर टोल प्लाजा बडौदी में दाखिल हुआ था । जिस ने टोल स्टाफ को कहा थी कि वह खुफिया विभाग में डीएसपी लगा हुआ है और अपनी शिनाख्त सवंधी उसने अपना आई कार्ड भी टोल अधिकारियो को दिखाया था। सरदार व्याक्ति ने यह भी कहा था कि आपके टोल दफतर के साथ सम्बन्धित रिकार्ड भी जरुरी फुटेज की जांच मेरे पास है। इस के बाद टोल मैनेजर एच एस मिनहास की तरफ से अपने स्तर पर की पडताल से पाया कि वह सरदार व्याक्ति कोई डीएसपी नहीं था और न ही उस के पास टोल की कोई जांच पेडिंग थी। वह सरदार व्याक्ति जाली शिनख्त के साथ जाली डी.एस.पी बन कर टोल पर आया था और उस ने जाली आई डी असली तौर पर इस्तेमाल की है। पुलिस ने बताया की टोल मैनेजर क ी शिकायत पर उक्त वयक्ति जसवंत सिंह पुत्र स्वर्न सिंह निवासी 15 /82 खालसा ऐवन्यू पर पडताल उपरांत मुकदमा नंबर 53 तारीख 06 -09 -2019 अंडर सैक्शन 419,420,465, 468, 471, 120 -बी, आई.पी.सी थाना सदर कुराली दर्ज किया गया है । जिसको मानयोग अदालत में पेश कर 2 दिन का रिमांड हासिल कर लिया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *