सांसद भगवंत मान की रैली कल

भगवंत मान की रैली सवंधी जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के सीनियर वालंटियर।
जगदीश सिंह कुराली: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रधान एवं लोक सभा हल्का संगरूर से सांसद भगवंत मान कल खरड के नजदीकी गांव बडाला नजदीक गुगा मैडी के पास ‘पंजाब बोल्दा मुहीम’ के तहत एक रैली करेंगे। इस रैली को सफल बनाने के लिए आम आदमी पार्टी के वॉलंटीरो की एक मीटिंग खरड पार्टी के दफ्तर में हुई। इस मीटिंग के बाद पत्रकारों को रैली बाबत जानकारी देते हुए पूर्व हल्का खरड प्रधान हरजीत सिंह बंटी ने बताया कि पंजाब सरकार ने पिछले ढाई सालो में कुछ नहीं किया इस लिए प्रदेश की जनता पंजाब में कांग्रेस की सरकार बना इन ढाई सालो में ही ऊब गयी है उन्होंने बताया कि पंजाब के लोग भगवंत मान को सुनने के लिए हर समय उतावले रहते है क्योकि वह पंजाब का सच्चा दर्द ब्यान करते है उन्होंने लोगो से इस रैली में पहुँचने की अपील की तांकि जनता से वादे कर सो चुकी सरकारों को जगाया जा सके। इस मौके कुलवंत सिंह गिल जिला प्रधान व्यपार मंडल,जोगिन्दर कौर सहोता,रवि कुमार,गुरप्रीत सिंह रिंकू,करनैल सिंह,सुरिंदर कुमार,विजय कुमार,राणा ओम पाल आदि हाजिर थे।