नैशनल स्कूल में मैडीकल कैंप का आयोजन

इंडस अस्पताल के डॉक्टर विद्यार्थियों की आँखों की जाँच करते हुए
जगदीश सिंह कुराली : स्थानीय शहर के मोरिंडा रोड पर स्थित नैशनल पब्लिक स्कूल में इंडस अस्पताल की और से ह्यूमन अलायन्स फाउंडेशन के डायरेक्टर अश्वनी कुमार के नेतृत्व में डॉक्टर अनुपम बांगर ,डा रोमिता तरहान व् अन्य सदस्यों ने स्कूल के विद्यार्थी अभिवावको व् पुरे स्टाफ का बीपी शुगर व् आँखों का फ्री चेकउप किया गया। इस मैडीकल कैंप उपरांत विद्यार्थियों को स्कूल की और चश्मे उपलब्ध करवाए गए स्कूल की प्रधानचार्य सुनीता सबरवाल ने डॉक्टरों की टीम का धन्यबाद किया।