पंजाब बोलदा मुहिम के तहत भगवंत मान ने खरड में की रैली,अकालीदल व् कांग्रेस पर किये कई शब्दी वार

मंच से सवोंधन करते हुए सांसद भगवंत मान।
जगदीश सिंह कुराली : आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान व संगरुर से मेंबर सांसद भगवंत मान के द्वारा पंजाब बोलदा मुहिम के तहत खरड के गांव बडाला में एक रैली रखी गई। यह रैली आम आदमी पार्टी के हल्का खरड इंचार्ज स.नरिंदर सिंह शेरगिल की देख रेख में रखी गयी थी। जिसमे सांसद भगवंत मान,विपक्ष नेता हरपाल सिंह चीमा ,विधायक जय सिंह रूडी,विधायक कुलतार सिंह,विधायक मीत हेयर,महिला विंग पंजाब प्रधान राज लाली गिल इस रैली मे संबोधन करने के लिए विशेष तौर पर पहुंचे। इस रैली में आम आदमी पार्टी के वर्करों व समर्थकों ने बडी संख्या में पहुंचकर विरोध पार्टियों को हिलाकर रख दिया। इस रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान भगवंत मान ने कहा कि वह कई बार सांसद में किसानों की खुदकुशियों के मामले को लेकर आवाज बुलंद कर चुके हैं व सरकार द्वारा खुदकुशियों को रोकने के लिए कोई उपराला नहीं किया जा रहा है व सिर्फ टीवी चैनलों पर पंजाब के किसानों की हालत अच्छी दिखाई जाती है। उन्होंने कहा कि कैप्टन साहिब ने विधान सभा चुनावों से पहले गुटका साहिब की कस्म खाकर पंजाब के लोगों से बहुत बडा धोखा किया है। उन्होंने हर बार की तरह आज भी तीखे हमले करते हुए कहा कि शिरोमणि अकाली दल व कांग्रेस पार्टी आपस में मिली हुई है व हर चुनावों की इनकी बारी बंधी हुई है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा करवाए गए किसी भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री आप खुद नहीं पहुंचते व अरुसा के जन्मदिन मनाने के लिए पहुंच जाते हैं। मान ने कहा कि मैंने सांसद में एक बहुत बडा दिन मनाने के लिए उपराला किया है वह दिन 27 दिसंबर को श्री गुरु गोबिंद सिंह के छोटे साहिबजादों के शहीदी के लिए श्रद्धांजलि देने के लिए उपराला किया है। इस मौके आम आदमी पार्टी के जिला मोहली प्रधान हरीश कौशल,पूर्व हल्का इंचार्ज हरजीत सिंह बंटी, प्रितपाल नयागांव,कांता गिल खरड,राणा ओम पाल ने भी अपने अपने विचार प्रकट किए।