रयात -बाहरा यूनिवर्सिटी स्कूल आफ फारमास्यूटीकल साईंसज़ की तरफ से एक्सपर्ट लैक्चर का आयोजन

प्रोफ़ैसर डा.बालाकुमार पिचाई समागम मे सबोधन करते हुए।
जगदीश सिंह कुराली :रयात -बाहरा यूनिवर्सिटी स्कूल आफ फारमास्यूटीकल साईंसज़ की तरफ से फारमास्यूटीकल सैक्टर में बायओस्टैटिस्टिकस एंड रिसर्च मैथोलडोलोजी विषय पर एक एक्सपर्ट लैक्चर का आयोजन किया गया। भारत के तामिलनाडु के जेकेके नटराजा कालेज आफ फार्मेसी में फारमाकोलोजी के प्रोफ़ैसर डा.बालाकुमार पिचाई ने इस समागम मौके मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत की और विद्यार्थियों के साथ अपने तजुर्बे को सांझा किया। इस मौके पहुँचने पर रयात -बाहरा यूनिवर्सिटी के उप कुलपति डा. दलजीत सिंह ने डा.बालाकुमार पिचाई का स्वागत किया। डा.बालाकुमार पिचाई ने एम फार्मेसी विद्वानों और यूएसपीएस के फेकल्टी सदस्यों के लिए अलग अलग अकादमिक पैडोगौजी और अकादमिक डिलवरी आधारित पहुँच बारे विचार विमर्श किया। उन्होंने लाईव वर्कशाप मेंं खोज के अलग अलग साधनों का प्रदर्शन किया। इस एक्सपर्ट लैक्चर के द्वारा विद्यार्थियों और फेकल्टी सदस्यों ने अकादमिक डिलवरी की बेहतरी के लिए नई पैडोगोजी की जानकारी प्राप्त की। यह एक्सपर्ट लैक्चर बेहतर सिखाने के ढंगों, नतीजों पर आधारित पैडोगोजी, आंकड़े कामों और खोज अधारित पहुँच पर केंद्रित था।