आम आदमी आर्मी लोगो के उम्मीद की आर्मी : राज लाली गिल

जगदीश सिंह कुराली :स्थानीय शहर के सिसवां रोड स्थित चावला रैस्टोरैंट में आम आदमी पार्टी की मीटिंग हरजीत सिंह बंटी पूर्व ऑब्जर्बर हल्का खरड,रवि कुमार पंजाब ट्रेड विंग जनरल सचिव,कुलवंत गिल ट्रेड विंग जिला प्रधान के नेतृत्व में हुई। इस मीटिंग में राज लाली गिल प्रधान महिला विंग पंजाब,सिमरन सहजपाल ऑब्जर्बर हल्का खरड,रोपड एवं श्री आनंद पुर साहिब एवं सह ऑब्जर्बर गुरप्रीत कौर ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। इस मौके सवोंधन करते हुए अलग -अलग प्रवकतो ने पार्टी को भविष्य और वर्तमान समय में आ रही चुनोतियो सम्बन्धित अपने अपने विचार पेश किये। इस मौके बोलते हुए मैडम राज गिल लाली ने कहा कि आम आदमी आर्मी वोलन्टीयर की आर्मी होगी जो हर इंसान की दुख तकलीफ सुन लोगो की समस्याओ का समाधान करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी आने वाले समय दौरान हर क्षेत्र में होने वाली मतदान चुनाव लडेगी और जीत प्राप्त करेगी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर वयंग कस्ते हुए कहा कि पंजाब अब तक के समय में से सब से बुरे दौर में गुजर रहा है किसान रोजाना आत्महत्याएँ कर रहे हैं और बेरोजगारी के आलम में आए नौजवान नशो की रास्ते पर चल मर रहे हैं। परन्तु इस सब से बेखबर हो कर महाराजा साहब अपने महलों में आनंद की जिंदगी बिता रहे हैं। उन्हें कहा कि अकाली पार्टी के साथ साथ अब लोगों का कांग्रेस पार्टी से भी बिल्कुल ही विश्वास उठ गया है। इस लिए हर तरफ से निराश पंजाबी अब सिर्फ आम आदमी पार्टी की तरफ आशा की नजरों टिकाई बैठे हैं। हिंदी भाषा के उठे मुद्दे पर बातचीत करते मैडम लाली गिल ने कहा कि पंजाब में पंजाबी भाषा को पहल के आधार पर रखा जाये। इस मौके सीवाईएसएस के पूर्व प्रधान गोल्डी जसवाल,जिला मोहाली प्रधान हरीश कौशल,अमनदीप सिंह रोकी,गुरप्रीत सिंह रिकूं,सुरिंदर सिंह,मैडम बलविंदर कौर धनोडा,मैडम जोगिन्दर कौर सहोता,राणा ओम पाल,इकबाल सिंह मोहाली ,सुरजीत सिंह मजातडी आदि ने भी अपने अपने विचार सांझे किये।