‘प्रभ आसरा’ सस्था में पाँच लावारिस नागरिको को मिली शरण

संस्था में दाखिल किये गए नए नागरिको की फाइल फोटो
जगदीश सिंह कुराली : शहर की हद में पडते गांव पडियाला में स्थित लावारिस लोगों की सेवा संभाल कर रही ‘प्रभ आसरा’ संस्था में पाँच ओर लावारिस नागरिको को शरण मिली है । संस्था के मुख्य प्रबंधक भाई शमशेर सिंह और बीबी रजिन्दर कौर पडियाला ने बताया कि शंभु नाथ (55) को सिविल अस्पताल खरड की तरफ से प्राथमिक इलाज उपरांत सेवा संभाल और इलाज के लिए संस्था में दाखिल करवाया गया ।डाक्टर के कहने मुताबिक शंभु नाथ की किसी सडक दुर्घटना में टांग टूट गई थी और उसे कुछ सहानुभूति रखने वाला सज्जनो की तरफ से बहुत तरसनीय हालत में सडक से उठा कर सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया था । रानो (50) जिसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है और यह रूपनगर जिले में लावारिस घूम रही थी । कुछ समाजदरदी सज्जन की तरफ से इसकी सूचना जिला सामाजिक सुरक्षा अफसर रूपनगर को दी गयी जिन की हिदायत अनुसार इसको ‘प्रभ आसरा’ संस्था में दाखिल करवाया गया । रत्न सिंह (80) लावरिस बुजर्ग जिसकी मानसिक और शरीरिक हालत ठीक नहीं है, बहुत ही तरसनिये हालत में संस्था के बाहर लावारिस हालत में बैठा था । संस्था के प्रबंधकों की तरफ से इसकी हालत को देखते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी और डीडीआर बनवा कर सेवा संभाल और इलाज शुरू कर दिया । इसी तरह एक नौजवान जो कि अपना नाम अश्वनी (35)बताता है और यह मानसिक रोग से पीडित है, ‘प्रभ आसरा’ के गेट पर लावारिस हालत में बैठा था उसको संस्था में दाखिल कर लिया गया । पीकेराजू (20) जो कि गाँव झिंगडा कला (मोहाली) में लावारिस हालत में घूम रहा था जिसकी जानकारी गाँव के सरपंच द्वारा जिला सामाजिक सुरक्षा अफसर को दी और उन की मदद के साथ राजू क ो संस्था में सेवा संभाल और इलाज के लिए दाखिल करवाया गया । इस सम्बन्धित बातचीत करते संस्था के मुख्य प्रबंधक भाई शमशेर सिंह और बीबी रजिन्दर कौर पडियाला ने बताया कि दाखिले उपरांत इन की सेवा संभाल और इलाज शुरू कर दिया गया है । उन्होंने सभी से अपील की कि उक्त गुमशुदा नागरिको के बारे में किसी को कोई भी जानकारी मिले तो वह तुरंत संसथों के प्रबंधकों के साथ संपर्क कर सकते हैं ।