शहर के हर घर, दुकान, होटल, रेस्टुरेंट का कूडा रिक्शा वाले को देना अनिवार्य : मैडम नीतू

एक ढाबे वालो को समझाने के बाद अगली दुकान में जाते हुए मैडम नीतू व् शेर सिंह।
जगदीश सिंह कुराली: स्थानीय शहर में स्वच्छता को लेकर नगर कौंसिल कई तरह के उपराले कर रहा है । इसी मद्देनजर आज मैडम नीतू (स्वच्छ अभियान) व् शेर सिंह ने शहर की सभी दुकानों,रेस्टुरेंट में जाकर लोगो को कूडे वाली रिक्शा लगवाने के लिए निवेदन किया। इस बाबत जानकारी देते हुए मैडम नीतू ने बताया कि अब कोई भी दूकानदार कूडा सडक पर नहीं गिरायेगा। हर दुकान,रेस्टुरेंट,घर पर रिक्शा वाला आएगा और कूडे को लेजाकर डंप पर गिराया जायेगा। उन्होंने बताया कि जो कूडा उठाने आएगा वह रिहायशी एरिया के घरो से 50 रुपय,दुकानों से 75 ,होटल से 200 रुपए ,रेस्टुरेंट से 500 रुपए वसूल करेगा। उन्होंने बताया कि जो भी कूडे को सडक पर गिराते हुए पकडा गया उसको नगर कौंसिल की और से पहले 1000 दुबारा पकडे जाने पर 2000 ,तीसरी बार पकडे जाने पर और जायदा जुर्माना किया जायेगा। उन्होंने हर शहर वासी से अपील की कि स्वच्छता की इस मुहीम में हर शहर वासी सहयोग करे तांकि देश को स्वच्छ बनाया जा सके।