सीमा धीमान जिला उप प्रधान नियुक्त, बलबीर सिंह सिद्धू इस हल्के में सक्रिय न होते तो कंग डुबो देते हल्के से कांग्रेस : स्वर्णजीत कौर

जगदीश सिंह कुराली: स्थानीय शहर में एक मीटिंग कांग्रेस के सीनियर वर्करों ने रखी थी इस मीटिंग में स्वर्णजीत कौर जिला मोहाली प्रधान ने मुख्य मेहमान के तोर पर शिरकत की और इस मीटिंग में सर्वसम्मति से सीमा धीमान को जिला मोहाली से महिला विंग की उपप्रधान नियुक्त किया गया। मंच से सवंोधन करते हुए जिला प्रधान स्वर्णजीत कौर ने 3 बार कैबनेट मंत्री रह चुके स.जगमोहन सिंह कंग पर कई शब्दी वार किये उन्हें कहा कि वह हल्का खरड इंचार्ज व् पूर्व कैबनिट मंत्री जगमोहन सिंह कंग को किसी भी कार्यक्रम में निमत्रित नहीं करते क्योकि हम सब कांग्रेसी उन्हें हल्का इंचार्ज मानते ही नहीं है और उनका हल्के में अस्तित्व पूरी तरह से खत्म हो चूका है

अब सीनीयर कांग्रेसी उनसे दुरी बना अपना पार्टी प्रति काम अलग से कर रहे है। उन्हें कहा कि अगर इस हल्के में मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू सक्रिय न होते तो हल्के में कांग्रेस खत्म हो जाती। उन्हें कहा कि हल्का इंचार्ज बदलने की मांग को लेकर वह पहले भी मुख्यमंत्री से मिले थे अब फिर सभी कांग्रेसी मुख्यमंत्री से मिलने जायेंगे। उन्होंने पूर्व कैबनेट मंत्री पर ये भी आरोप लगाए कि उनका बेटा जिला परिषद् के चुनाव हार गया था उसके बाबजूद उसे विजेता घोषित किया गया। जिस बारे में डिप्टी कमिशनर से जाकर पूछ सकते हो। जिसके बारे में सब लोग जानते भी है। स्वर्णजीत कौर ने कहा कंग अपने रसूक के बडे बडे दावे करता है वह अपने बेटे को तो हाईकमान से कोई पद भी नही दिला सका इस मौके पंजाब सचिव राकेश कालिया,पूर्व नगर कौंसिल प्रधान जसविंदर सिंह गोल्डी,पार्षद बहादर सिंह ओके,प्रदीप रुड़ा,हिमांशू धिमान चरणजीत भट्टी,परमजीत कौर,रमा रानी पुंज,राज कुमार बग्गा आदि हाजिर थे ।
क्या कहा पूर्व कैबनेट मंत्री कंग ने
जब पूर्व कैबनेट मंत्री जगमोहन सिंह कंग से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि मैं हल्का खरड से सोनिया गाँधी,राहुल गाँधी,कैप्टन अमरिंदर सिंह,सुनील जाखड जी के प्यार सदका मुख्य सेवादार हूँ 26 साल से मैें इस इलाके की सेवा कर रहा हूँ मेरी सेवा का मुझे किसी से सर्टिफेकट नहीं चाहिए हल्के का बच्चा बच्चा मेरे साथ है। मेरा बेटा 4000 वोट से विजेता बना है । उसके साथ ही मेरी सारी पंचायते जीती है। बेटे को अहुदा देना हाईकमान का काम है जो ये लोग बोलते है मेरे छोटे भाई है अब बौखलाहट में ये लोग बोल रहे है इन्हे ये कहना चाहता हूँ अपनी खुदगर्जी में कांग्रेस का नुक्सान न करो।