बाबा गाजी दास क्लब की तरफ से सालाना रक्तदान शिविर 28 सितबर को

सालाना रक्तदान शिविर सबन्धित जानकारी देते हुए समूह क्लब सदस्य।
जगदीश सिंह कुराली: हर साल की तरह इस साल भी पास के गाँव रोडमाजरा -चकला में बाबा गाजी दास जी क्लब की तरफ से इलाका निवासियों के सहयोग के साथ 28 सितबर दिन शनिवार को गुरुद्वारा पातशाहिया दसवीं गाँव रोडमाजरा चकला में विशाल रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। जगत गुरू श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश उत्स्व को समर्पित और शहीद भगत सिंह जी के जन्म दिवस मौके यह शिविर लगाए जा रहा है । इस सालाना विशाल शिविर के बारे जानकारी देते बाबा गाजी दास जी क्लब के प्रधान दविन्दर सिंह बाजवा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी लगाए जा रहे इस विशाल रक्तदान शिविर में दो बलड बैंकों की टीमें की तरफ से रक्त एकत्रित किया जायेगा। इस मौके दविन्दर सिंह बाजवा ने समूह राजनैतिक, सामाजिक और धार्मिक जत्थेबंदियाँ, नौजवानों और इलाका निवासियों से अपील की है कि मानवता की भलाई के लिए लगाए जा रहे इस विशाल रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक बढचढ कर योगदान दे जिससे जरूरत पडने पर किसी कीमती जिदगी को बचाया जा सके। उन्हें बताया कि इस मौके धार्मिक,सामाजिक और राजनैतिक क्षेत्रों की अलग अलग हस्तियाँ के इलावा विशेष तौर पर यशवंत और बलवंत (गिन्नीज बुक्क रिकार्डर जोडी) आए समूह खूनदानियों की हौसला अफजायी करेंगे। उन्हें बताया कि कैंप दौरान रक्तदान का समय प्रात:काल 8:00 से बजे 3:00 दोपहर बजे तक होगा एवं गुरू कर अटूट लंगर भी लगाया जायेगा । इस मौके जय सिंह चकला,नंबरदार अमरायो सिंह, सरपंच हरजिन्दर सिंह बिट्टू, सरपंच बलविन्दर सिंह चकला, मेजर सिंह माहल, गुरदीप सिंह माहल, मनमोहन सिंह चीमा, मास्टर प्रीतम सिंह, ओमिन्दर ओमा (लोग गायक) समेत समूह क्लब मैंबर और बडी संया में इलाका निवासी उपस्थित थे।