कुराली में नहीं होगा राम लीला नाटक का मंचन ,डिप्टी कमिश्नर ने मांगी अलग अलग विभागों से रिपोर्ट

जगदीश सिंह कुराली: स्थानीय शहर में हर साल श्री राम लीला कमेटी के कलाकारों की और से श्री राम लीला नाटक का मंचन किया जाता था। आपसी खीचतानी के कारण कुछ कमेटी के सदस्यों ने श्री सिया राम लीला कमेटी के नाम से क्लब का गठन किया। दोनों ही कमेटियों ने राम लीला नाटक का मंचन करने के लिए तैयारियां शरू कर दी दोनों ने स्टेज भी सजा ली। कभी एक कमेटी दूसरे कमेटी के कलकारों को अपनी कमेटी में आने का दबाब बनाती,कभी दूसरी कमेटी पहली कमेटी के कलाकारों की अपनी कमेटी में शामिल करने के दबाब बनाते दिखाई देते , सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मामला जिले के डिप्टी कमिश्नर के पास पहुंचा व् मामला मानयोग अदालत तक भी पहुंच गया जिसके बाद जिले के डिप्टी कमिश्नर गिरीश दयालन की और से दोनों राम लीला नाटक मंचन करने वाली कमेटियों को लिखित पत्र लिख अलग अलग विभागों से जिनमे एसएसपी दफ्तर,उप मंडल मेजिस्टर्ट खरड,सिविल सर्जन एसएएस नगर, कार्यकारी इंजिनियर उसारी मंडल ,उप मंडल इंजिनियर,कार्यकारी अफसर म्युनिसिपल कमेटी कुराली,फायर ब्रगेड एसएएस नगर शामिल है से रिपोर्ट तलब करने तक रामलीला नाटक मंचन पर रोक लगा दी है अगर दोनों रामलीला कमेटी के कलाकार उन रिपोर्टो के कागजातों को पूरा नहीं करते तब तक कुराली में राम लीला नाटक के मंचन नहीं होगा । जब इस बाबत डिप्टी कमिशनर से और अधिक जानकारी लेने के लिए उन्हें फोन पर सम्पर्क करना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया जब की सिया राम लीला कमेटी की और से कल से श्री राम लीला का मंचन शुरू किया जाना था जो नही हुआ।