टोल प्लाजा पर लगे साइन बोर्ड पर से पंजाबी गायब, लोगो ने सरकार को कोस बोर्डो पर पंजाबी लिखने को कहा

टोल प्लाजा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए क्षेत्र के लोग।

जगदीश सिंह कुराली : लुधियाना चंडीगढ मार्ग पर खरड के समीप बसे गांव भागोमाजरा के पास लगाए जा रहा टोल प्लाजा पर विवाद शुरू हो गया है क्योकि इस टोल प्लाजा पर लगे साइन बोर्ड पर से माँ बोली पंजाबी बिलकुल गायब है और इन बोर्डो पर हिंदी व् इंग्लिश में लिखा हुआ है आज क्षेत्र के लोगो ने एकत्र हो टोल प्लाजा कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार को कोसा । लोगो का मानना है कि इस रास्ते से रोजाना पंजाब के नेता गुजरते है पर उन्हें हिंदी व् इंग्लिश में लिखा हुआ दिखाई तो देता है पर कोई भी नेता इस बाबत बोलता तक नहीं। इस मोके हाजिर सुपिंदर सिंह,हरमीत सिंह,बहादर सिंह,मोहन सिंह,जरनैल सिंह,मंजीत सिंह,परमिंदर सिंह,जोगिन्दर सिंह,कुलवंत सिंह,अमरजीत सिंह,तरनजीत सिंह,मुख्तयार सिंह,सतनाम सिंह,सिमरनजीत सिंह,बलजीत सिंह,जसप्रीत सिंह,भाग सिंह,इंदरजीत सिंह,बलबीर सिंह,मनजोत सिंह ने पंजाब सरकार से मांग की है कि तुरंत इन साइन बोर्ड के ऊपर पंजाबी भाषा में लिख पंजाबी भाषा का मान बढाया जाये। इन्होने ये भी कहा कि अगर अब भी सरकार के कानो पर जूं नहीं रेंगी तो मजबूरन सडक जाम कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना पडेगा जिसकी जुमेवारी सरकार की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *