शहर से 19 गौधनो को चावला ने पहुँचाया गौशाला

चेयरमैन कमलजीत व् डॉक्टरों की टीम कुराली शहर से पकडे 19 बेसहारा गौधनो को लालडू गौशाला के लिए रवाना करते हुए।
जगदीश सिंह कुराली : पंजाब राज्य में पशुधन गणना 2012 के आंकडों की मुताबिक राज्य में तकरीबन 35 लाख के करीब गौधन मौजूद है लगभग 72 हजार के करीब बेसहारा गौधन राज्य के गाँवो,शहरों में लावारिस हालत में घूम रहे है । इसके साथ जहां गौधन का अनादर हो रहा है वही इनके कारण सडको पर हादसे एवं फसलों को भी नुक्सान पहुँच रहा है। इस समस्या का हल निकालने के लिए पंजाब सरकार ने 22 जिलों में पशु अवरोध टीमें बनाई है । इस समय इन में से 20 पशु अवरोध टीमों द्वारा 10 हजार से जायदा गौधन की सेवा संभाल की जाती है । इस के इलावा 1.72 लाख गौधन गौशालाओ में मौजूद है। इसी मद्देनजर स्थानीय शहर में पंजाब गौ सेवा कमीशन पंजाब के उप चेयरमैन कमलजीत चावला ने आज शहर में बेसहारा घूम रही 19 गौधनो को सवन्धित महकमों की सहायता से पकडवा लालडू की गौशाला में पहुँचाया। पत्रकारों से वार्तालाप में चावला ने बताया कि उन्होंने आज अपने शहर से गौधनो को गौशाला पहंचने की मुहीम शुरू की है। इसी मुहीम को जारी रखते हुए 50 के करीब गौधनो को कुराली एवं खरड से पकड उनका रख राखव का बंदोबस्त किया गया। उन्हें बताया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के दिशा निर्देश से यह कारवाई आगे भी जारी रहेगी तांकि बेसहारा घूम रहे इन गौधनो के कारण न ही किसी को कोई नुक्सान पहुंचे न ही किसी किसान की फसल की बर्बादी हो। इस मौके डॉक्टर एसएच सेखो (सीईओ पंजाब गौ सेवा कमीशन),डॉ सर्बदीप सिंह डिप्टी सीपीओ,डॉ नवप्रीत कौर वेटनरी अफसर सिविल पशु अस्पताल,नगर कौंसिल स्नेटरी इंस्पेक्टर बलबिंदर सिंह,शेर सिंह,दर्शन सिंह,पंडित अमित कुमार जोशी,अनिल कुमार वर्मा प्रधान गौ सेवा विकास,राकेश कुमार शर्मा प्रधान एनिमल एंड नेचर वेलफेयर सोसाइटी, सीमा धीमान,जत्थेदार तेजपाल सिंह,हिमाँशु धीमान,योगी राणा,जोगिन्दर अगरवाल,राकेश अगरवाल,अश्वनी कुमार बिट्टू,रिंकी,विशु अगरवाल आदि भी हाजिर रहे।