अर्दनग्न हालत में खेतो से महिला की लाश बरामद,रेप की आशंका

फोरेंसिक टीम शव के पास जाँच करती हुई
जगदीश सिंह कुराली: शहर के पास के गांव झंझेडी के खेतो में से एक महिला की अर्दनग्न हालत में लाश बरामद हुई। मौके पर डीएसपी वरिंदर जीत सिंह ने पहुँच लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज व् फोरेंसिक टीम की सहायता से बारीकी से जाँच शुरू कर दी है लाश के पास से शराब का खाली अदिया और घरेलु प्रयोग करने वाले 2 चाकू मिले है । महिला की गर्दन पर चाकू से वार किये हुए थे फोरंसिक टीम ने मौके से कई सैंपल भी लिए जो की आगे पडताल में काफी सहयोग करेंगे। मौके पर हाजिर डीएसपी वरिंदर जीत सिंह ने पत्रकारों को बताया कि शवकों पोस्टमार्टम के लिए रोपड भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि तकरीबन 30 साल की इस अज्ञात महिला के साथ रेप के बाद इसका मर्डर किया गया था उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम ने शव के पास से काफी जरुरी सबूत एकत्र किये है जो जाँच में काफी सहयोग करेंगे।