आईपीएस के विद्यार्थियों ने चलाई सफाई मुहिम

स्कूल के विद्यार्थी और अध्यापक सफाई करते हुए।
जगदीश सिंह कुराली : स्वच्छ भारत मिशन तहत गांधी जयंती के मौके पर पपराली रोड पर स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सफाई मुहिम चलायी। जिसके तहत शिक्षकों और बच्चों ने मिलकर स्कूल के कैंपस से लेकर चारदीवारी के बाहर तक और पास के रिहायशी इलाके में से भी प्लास्टिक कचरे को इक_ा कर सफाई की। स्कूल की प्रिंसिपल पी संगर ने बताया कि यह सफाई मुहिम आगे भी जारी रहेगी जिसके तहत लोगों को भी जागरूक किया जाएगा और उनको प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में भी हनिया बताई जाएगी । स्कूल के डायरेक्टर अशोक कुमार कौशल ने विद्यार्थियों को इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए कहा कि यह पॉलिथीन का कचरा सैकड़ों हजारों सालों तक हमारे वातावरण में रह कर दूषित करता रहता है ना तो इसे जंग लग सकती है ना ही धरती में दबाने से यह गलता है अगर इसको आग लगाकर खत्म किया जाए तो इसके जलने के साथ पैदा होने वाले जहरीले धुएं और गैस वातावरण को दूषित करते हैं। जो मनुष्य जीवन के लिए बहुत ही हानिकारक है। इसलिए हमें प्लास्टिक की कम से कम ऊपयोग करना चाहिए। यह हमारे पूरे समाज की जिम्मेवारी है।