धान की फसल की लिफ्टिंग न होने के कारण मार्किट कमेटी में आढतियों ने किया हगामा

0

सेक्टरी हरमिंदर पाल को मांग पत्र सोपते हुए

जगदीश सिंह कुराली : स्थानीय शहर कुराली की दाना मंडी की आढती एसोसिएशन और किसानों द्वारा स्थानीय मार्किट कमेटी में धान की लिफ्टिंग न होने के कारण रोष प्रदर्शन किया गया जिसमें आढती एसोसिएशन के प्रधान संजय गोयल,हरमेश राणा और बिटू खुल्लर ने कहा के 1 अक्टूबर से सरकार द्वारा पंजाब में धान की खरीद शुरू कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि भले ही सरकार द्वारा लाखों दावे किए जा रहे है। लेकिन जमीनी स्तर पर किसानों और आढतियो को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।लिफ्टिंग न होने कारण दो दिनों के भीतर उन्हें धान का आधा किलो बजन कम होने का नुकसान हो गया है क्योकि धान की नमी कम हो रही है और यह नुकसान सीधा आढतियो को झेलना पड रहा है। इस के साथ ही फसल की भराई भी नहीं की जा रही है क्योकि फसल को सरकारी सेलरो भेजने के लिए बारदाने की जरूरत होती है जो समय पर नहीं मिल रहा है। इस के अतरिक्त उन्होने कहा कि मंडी में सरकारी खरीद के लिए आने वाले कर्मचारियों द्वारा केवल 60 से 70 क्विंटल बोरियां ही उठाई जा रही हैं। इसलिए उनके पास धान की बोरियों के ढेर लग गये हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है आने वाले दिनों में भारी संख्या में फसलें मंडी आ जाएगी जिन्हें संभालना बेहद मुश्किल होगा।
क्या कहा सेक्टरी हरमिंदर सिंह ने
मार्केट कमेटी के सेक्टरी हरमिंदरपाल सिंह से जब इस बाबत बातचीत कि तो उन्होने कहा कि सरकार की तरफ से 3 से 4 दिन से खरीद शुरू कर दी गयी है।अगर लिफ्टिंग का सवाल है तो सेलर एसोसिशन की तरफ से जिला स्तर पर स्ट्राइक की गयी है ।उन्होने कहा कि इन दिनों में जो भी सुखी हुई फसल मंडी में आ रही है ओस को साथ नमी उनमे जा रही है उन्होंने आढती एसोसिशन के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि उनकी मानगो को सरकार तक पहुँचाया जायेगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed