एक नूर सेवा वेलफेयर सोसाइटी रजिस्टर्ड मोगा पंजाब टीम ने दीपावली के शुभ अवसर पर बांटे काफिया रेजर शोपनेट पेंशन व खाने-पीने का सामान

बच्चों को समान देते हुए सदस्य
जगदीश सिंह : एक नूर सेवा वेलफेयर सोसायटी रजिस्टर्ड मोगा पंजाब टीम ने रेलवे स्टेशन के सामने रहते झोपड़ियों में गरीब लोगों के साथ दीपावली मनाई इस मौके पर झोपड़ियों में जो बच्चे पढ़ते हैं उनको टीम की तरफ से कापियां व पेंसिल रेज़र शॉप नेट आदि वितरित किए और खाने-पीने का सामान बांटा इस जिसकी जानकारी देते हुए पंजाब प्रधान शंकर यादव ने बताया कि दिवाली त्यौहार एक खुशियां बांटने का त्यौहार है यह त्यौहार सब लोग बड़ी धूमधाम से मनाते हैं और हमारी टीम की तरफ से जो समाज के कार्य किए जा रहे हैं उसके तहत आज दीपावली गरीब बच्चों के साथ मनाया इस मौके पर चेयरमैन संजीव बठला ने कहा कि हमारी टीम एक सामाजिक कार्यों के लिए बनी है और आप सब से अपील है कि हमारी टीम के साथ मिलकर ऐसे नेक कार्य में हमारा साथ दें और किसी भी तरह का सहयोग देने के लिए हमसे संपर्क करें इस मौके पर प्रतिपाल सिंह लकी गिल एडवोकेट अजीत वर्मा हरेंद्र सिंह मुख्त्यार सिंह हरिलाल रीमा रानी लवप्रीत सिंह को टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे