कृषि विभाग के सचिव काहन सिंह पन्नू ने पराली को जलाने से रोकनो के लिए की मीटिंग

0

मीटिंग करते हुए अधिकारी

जगदीश सिंह कुराली : कृषि विभाग के सचिव काहन सिंह पन्नू ने धान की पराली को जलाने से रोकनो के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को खेतों का दौरा करने और खेतों में पूरी तरह सक्रिय और चौकस रहने की हिदायत दी है। इन निर्देशों का पालना करते हुए 4लाक माजरी में डा. परमिन्दर सिंह संयुक्त डयरे1टर पंजाब की तरफ से पेतपुर, बांसेपूर, खिजऱाबाद और गोसला गाँव का दौरा विभाग के आधिकारियों के साथ किया और धान की फ़सल काटने वाले किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित करने के साथ वातवरण और मनुष्य जीवन पडऩे वाले बुरे प्रभावों सम्बन्धित भी जानकारी दी गयी। डा. परमिन्दर सिंह ने अलग-अलग गाँवों में जा कर किसानों को बताया कि एस.एम.एस यंत्र वाली कंबाइन के साथ धान की कटाई करवा कर गेहूँ की बिजाई हैपी सिडर के साथ की जा सकती है इस तरह करने से ज़मीन की ऊपज शक्ति बढ़ती है और वातावरण भी साफ़ रहता है। इस मौके डा. गुरबचन सिंह 4लाक कृषि अफ़सर माजरी ने किसानों को बताया कि पराली की संभाल के लिए इस्तमाल किये जाते कृषि यंत्रों पर सरकार की तरफ से 50त्न सिर्फ किसान को और 80त्न ग्रुपों को स4िसडी दी गयी है। इस 4लाक में इस समय 7 ग्रुप काम कर रहे हैं अगर किसी किसान को पराली की संभाल के लिए कोई यंत्र चाहिए तो वह विभाग के साथ या ग्रुप के साथ संपर्क कर सकता है संयुक्त डायरेक्टर के साथ डा. कुलवंत सिंह ए.डी.ओ.(काटन)पंजाब और 4लाक माजरी के डा. जसविन्दर सिंह ए.डी.यो.,कुलदीप सिंह,सोनीं ए यह आई, गुरप्रीत सिंह बी.टी.ऐम.,जसवंत सिंह, शविन्दर कुमार, सिमरनजीत कौर ए. एस.आई. अलग -अलग गाँवों में उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed