बाबा गाजी दास 1लब ने प्रकाश पर्व समागमों के लिए संत सीचेवाल को एक लाख रुपए किये भेट

संत सीचेवाल को लंगर लगाने होतु 1 लाख रुपए की राशि भेट करते हुए बाबा गाजी दास 1लब सदस्य।
जगदीश सिंह कुराली : क्षेत्र में सामाजिक,लोक भलाई सेवा,कबड्डी, खेल, खूनदान और धार्मिक सेवा के लिए सक्रिय बाबा गाजीदास 1लब रोड माजरा -च1ला की तरफ से श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर सेवाओं के लिए संत श्री बाबा बलवीर सिंह सीचेवाल को एक लाख रुपए की नकद राशी की भेट की । 1लब के प्रधान दविन्दर सिंह बाजवा ने बताया कि वह लम्बे समय से श्री फतेहगढ साहिब एवं श्री आनंदपुर साहिब में बडे स्तर पर लंगरों का प्रवन्ध कर सेवा करते आ रहे हैं। अब उन के 1लब सदस्यों ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व संबंधी देश विदेशो के लाखों श्रद्धालुओं की आमद मौके सर्वोत्तम सेवाएँ निभाने वाले समाज सेवीं और वातावरण प्रेमी संत की महान सेवा को समर्पित हो यह भेट देने का तुच्छ सा प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि संत बलवीर सिंह सीचेवाल उन के 1लब के समाज सेवीं, वातावरण और खूनदान कार्येक्रमो में शिरकत कर चुके हैं। इस मौके उन के साथ 1लब के मु2य सलाहकार नरिन्दर सिंह कंग, कुलवंत सिंह सरपंच त्रिपडी,अमराओ सिंह नंबरदार चकला,जय सिंह चकला ,बलविन्दर सिंह सरपंच चकला, बिट्टू बाजवा सरपंच रोडमाजरा, मेजर सिंह माहल, गुरदीप सिंह माहल, बलविन्दर सिंह बिन्दा चकला,जस्सा फौजी रोडमाजरा और स्वर्न सिंह रोड माजरा आदि शामिल थे।