पत्रकार भसीन को सदमा सास का देहांत

जसबीर कौर की पुरानी तस्वीर।
जगदीश सिंह कुराली : पत्रकार पंकज भसीन को उस समय गहरा सदमा लगा जब उनकी सासु माँ का अचानक हार्ट अटैक आने से देहांत हो गया। स्वर्गीय जसबीर कौर पत्नी लेट गुरचरण सिंह इंग्लैंड (ब्रिटिश) की सिटीजन होने के बाबजूद पिछले 12 साल से भारतीय वीजा लेकर कुराली में अपने बेटी और दामाद के साथ रह रही थी। उनका संस्कार रीती रिवाजो के साथ 2 बजे कुराली के श्मशान घाट मे कर दिया गया। इस दु:ख की घडी में अलग अलग पार्टियों के नेताओ,पत्रकारों व् अलग अलग संस्थाओं के सदस्यों ने परिवार के साथ दु:ख साँझा किया।