सरकारी प्राथमिक स्कूल को एल ई डी भेंट की

सरकारी प्राथमिक स्कूल को एल ई डी भेंट करते लायंस क्लब के मैंबर।

जगदीश सिंह कुराली :स्मार्ट स्कूल प्रोजैक्ट के मुख्य उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सरकारी प्राथमिक स्कूल नं:1कुराली को लायंस क्लब की तरफ से स्कूल को स्मार्ट बनाने के लिए एल ई डी भेंट की गई। इस मौके पर काऊंसलर शिव वर्मा ने कहा कि बच्चों में सिखने के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए सभी स्कूलों की प्राथमिक जरूरतों की पूर्ति करने के लिए समाज सेवीं संस्थायों को आगे आना चाहिए। जिससे सरकारी स्कूलों में पढने वाले बच्चे हर अच्छी चीज को सिखने का प्रयास कर सकें। उन्हें कहा कि क्लब क ी तरफ से आगे के लिए भी इसी तरह जरूरतमन्द विद्यार्थियों की मदद की जाती रहेगी। इस मौके पर स्कूल के समूह स्टाफ की तरफ से लायंस क्लब के समूह सदस्यों का विशेष तौर पर धन्यवाद किया। इस मौके बीपीईओ कमलजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, हैड टीचर रवीन्द्र सिंह, कमलप्रीत सिंह, मैडम अरविन्दर कौर,रजिन्दर कौर, रणजीत कौर, प्रिया कालिया, क्लब मैंबर विमल अग्रवाल, शिव अग्रवाल, हिम्मत वर्मी,कमल अरोडा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *