September 23, 2023

ट्रिप ले जाने के नाम पर स्कूल ने की वसूली बच्चो को स्कूल बुला ट्रिप ले जाने से मुकरे, अभिवावको ने स्कूल की प्रिंसिपल के पति पर जेड दुर्व्यवहार करने के आरोप

0

ट्रिप केंसल करने के बाद ठण्ड में अपने बच्चो को घर लेजाते हुए अभिवावक ।

जगदीश सिंह कुराली: बेशक पंजाब सरकार शिक्षा के स्तर को ऊँचा करने के लिए कई तरह के प्रयास करने के दावे कर रहा हो पर आज भी स्कूलों में मनमानी जारी है चाहे वो मनमर्जी स्कूल मे मिली भुगत कर किताबे बेचने,वर्दिया बेचने या स्टेशनरी बेचने आदि के मामले हो,पर अब स्कूल ट्रिप पर ले जाने के नाम पर भी छात्रों के अभिवावको से पैसे एठने लगे है और प्रशासन चुप है ओर शिकायत आने पर कारवाई करने के दावे करता है आज स्थानीय शहर के झिंगडा रोड पर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में बच्चो के अभिवावको ने उस वक्त हंगामा कर दिया जब स्कूल ने बच्चो को रोजगार्डन घूमने के नाम पर पैसे तो ऐंठ लिए,अभिवावक बच्चो को तैयार कर खुद अपने वाहनों से स्कूल में छोडने भी पहुँच गए पर स्कूल की प्रिंसिपल ने एन वक्त उन्हें ट्रिप पर लेजाने से मना कर दिया
अभिवावको ने प्रिंसिपल के पति पर जडे बदसलूकी करने के आरोप

जब बच्चो को स्कूल ने ट्रिप पर लेजाने के लिए मना कर दिया तो बच्चे के अभिवावको में रोष दिखने लगा तो उन्हें प्रिंसिपल से कहा कि जब वह एसएमएस के 200 रुपए महीना उनसे वसूलते है तो उन्हें एसएमएस कर दिया जाना चाहिए था कि ट्रिप नही जायेगा उन्हें ठण्ड में हरासमेंट क्यों किया गया। तो यह बात बोलने के बाद प्रिंसिपल के पति अपना आपा खो बैठे और कई अभिवावको को तू तडाक कर स्कूल से बाहर निकलने को कहने लगे।
पत्रकार को फोटो खींचने से मना करने के लिए दिखाने लगे रोब
जब अभिवावको और स्कूल प्रिंसिपल में बहस जायदा बढ गयी तो अभिवावको ने पत्रकार को फोन कर बुलाया पत्रकार ने जब स्कूल की बिल्डिंग के बाहर से खडे होकर फोटो खींची तो स्कूल प्रिंसिपल स्कूल से बाहर आकर पत्रकार से फोटो डिलीट करने के लिए धमकिया और खबर न लगाने के लिए अपनी ऊँची शोहरत के रोब झाडने लगी पर असली पत्रकार का काम सचाई दिखाना है इस लिए पत्रकार ने अपना काम किया। जब स्कूल की प्रिंसिपल व् उसके पति से पैसे लेने के बाद ट्रिप पर न लेजाने का कारण पूछा तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया और उलटी सीधी बाते घुमाते रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *