खबर के संदर्भ में स्कूल मैनेजमेंट ने दिया पक्ष
जगदीश सिंह कुराली : बीते दिन पंजाब उप न्यूज़ पर एक खबर प्रकाशित की गयी थी जिसमे एक स्कूल द्वारा पैसे लेने के बाद बच्चो को ट्रिप पर लेजाने से मना करने का मामला सामने आया था हालकि पंजाब उप न्यूज़ ने इस खबर में किसी भी स्कूल का नाम नहीं डाला था पर शहर के एक स्कूल की मैनेजमेंट ने फ़ोन कर बताया कि यह खबर उनके स्कूल की है उनका पक्ष छापा जाये हलाकि हमारा मकसद किसी भी स्कूल को ठेस पहुंचना नहीं पर लोगो से जुड़ा मुद्दा होने के कारण हमने इस खबर को दिखाया

और आज भी बिना नाम डाले उस स्कूल का पक्ष छाप रहे है स्कूल मैनेजमेंट ने बताया कि ट्रिप इस लिए केंसल किया गया क्योकि उस दिन अयोध्या केस में बड़ा फैसला आने के कारण केंद्र सरकार ने छुट्टी घोषित की थी इस लिए हमने बच्चो की सुरक्षा मद्देनजर ट्रिप कैंसल कर दिया उन्हें बताया कि बच्चे के अभिवावको में ट्रिप केंसल करने को लेकर रोष था पर बाद में प्रिंसिपल ने सब को समझा बुझा कर शांत कर दिया था उन्हेने बताया की ट्रिप केंसल होने की सुचना उन्होंने पहले ही स्कूल की एप्प पर डाल दी थी पर कुछ अभिवावक एप्प से ट्रिप केंसल होने की सुचना प्रपात नहीं कर पाए इस लिए उनमे रोष देखने को मिला था पैसे लेने के मामले में उन्हें बताया कि बच्चो को खाने पिने कि समाग्री देने के लिए उन्होंने पैसे लिए थे उन्होंने बताया कि जल्द ही उन सभी बच्चो को ट्रिप पर लेजाया जायेगा