एक नूर सेवा सोसायटी की विशेष बैठक

मीटिंग दौरान क्लब के मेंबर
मीटिंगजगदीश सिंह कुराली: आज मोगा के बंद फाटक नजदीक संजीव बटला के दफ्तर में एक नूर सेवा वेलफेयर सोसाइटी रजिस्टर्ड मोगा पंजाब टीम की अहम बैठक प्रदेश अध्यक्ष शंकर यादव प्रदेश चेयरमैन संजीव बठला की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि टीम की तरफ से जो सामाजिक कार्य चल रहे हैं उसी कड़ी के तहत टीम ने एक नई मुहिम की शुरुआत की है जिसमें गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा व फ्री ट्यूशन की सेवा शुरू किया है जिसमें पहली से पांचवी कक्षा तक के बच्चों को ट्यूशन दिया जाएगा जिसमें शहर वासियों से अपील करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शंकर यादव प्रदेश चेयरमैन संजीव बठला ने कहा कि जो भी जरूरतमंद बच्चे ट्यूशन पढ़ना चाहते हैं कृपया हमसे संपर्क करें और हमारी टीम की तरफ से स्टेशनरी बैंक की मुहिम भी शुरू की गई है जिसमें गरीब बच्चों के लिए कापियां व रेजर पेंसिल आदि स्टेशनरी का सामान मुफ्त में दिए जाएंगे कोई भी दानी सज्जन इस नेक कार्य में योगदान देना चाहते हैं वह संपर्क करें 99881-35828/96462-25080इस मौके पर टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे एडवोकेट अजीत वर्मा, वार्ड प्रधान हरिलाल, कैसियर मुख्त्यार सिंह, जिला प्रधान हरिंदर सिंह, रीमा रानी, लकी गिल, शिवम यादव, निक्का सिंह, कृष्ण यादव व अन्य सदस्य उपस्थित थे