आम आदमी आर्मी आमजन की आर्मी ‘हरपाल चीमा’

हरपाल चीमा सवोँधन करते हुए।

जगदीश सिंह कुराली:  स्थानीय शहर में स्थित नगर खेडा धर्मशाला में आम आदमी पार्टी के वालंटियरों ने एक मीटिंग रखी। इस मीटिंग में हरपाल सिंह चीमा विपक्ष नेता व् हल्का इंचार्ज नरिंदर सिंह शेरगिल मुख्य मेहमान के तोर पर पहुंचे। इस मीटिंग को सवोंधन करते हुए हरपाल चीमा ने कहा कि आम आदमी आर्मी आमजन की आर्मी होगी जो मिलकर क्षेत्र में हो रहे बुरे कामो का खत्म करेगी। चीमा ने कहा कि आर्मी के वर्कर लोगो की सहायता करेंगे तांकि लोगो को कोई परेशानी न आये । करतारपुर कोरिडियोर को लेकर उन्होंने कहा कि वह लोगो की दुआओ से खुला है पर उसका काफी श्रय नवजोत सिंह सिद्धू को भी जाता है। जिन्होंने इमरान खान से मिल सिखो की भावनाओ में और जायदा खुशी जोडी। इस मौके शेरगिल ने कहा की हल्के में जो आमजन की आर्मी तैयार की जाएगी उस आर्मी में उन सभी लोगो के दरवाजे खुले है जो अच्छी सोच रखते है इस मौके जिला प्रधान हरीश कौशल,सतवीर सिंह ऑब्जर्बर,हरजीत सिंह बंटी पूर्व हल्का खरड कन्वीनर,मनदीप सिंह मीडिया इंचार्ज,हरनेक सिंह,दिनेश कुमार,मैडम बलविंदर कौर धनोडा,रवि कुमार,जोगिंदर कौर सहोता,सुरजीत मजातडी,गुरप्रीत छिनना आदि कई आप वर्कर हाजिर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *