गाँव पपराली में 12 लडकियों के करवाए गए विवाह

0

नवविवहित जोडियो के साथ मुख्यमेहमान और क्लब सदस्य।

जगदीश सिंह कुराली: साहब श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी के 550 वें प्रकाश पर्व को समर्पित पास के गाँव पपराली में समाज सेवा सोसायटी की तरफ से एन.आर.आई भाइयों और ग्राम पंचायत पपराली के सहयोग के साथ आज सामुहिक विवाह समागम करवाया गया। एन.आर.आई कुलदीप सिंह भूरा (अमरीका) और ब्लाक समिति मैंबर कुलदीप सिंह पपराली के नेतृत्व में यह पूरा कार्यक््रम करवाए गए इस महान कार्य में आज जरूरतमंद परिवारों की 12 लडकियों के विवाह करवाए गए। इस समागम दौरान आज प्रात:काल 12 बारते गांव पपराली में पूरे रीति रिवाजके साथ पंडाल में पहुँची। जिन का स्वागत सोसायटी के अधिकारियों, क्षेत्र के गणमान्य लोगो एवं गाँव वासियों ने सांझे तौर पर बडे प्यार और रिवायती ढंग के साथ किया। इस मौके पंडाल में गायक गुरकृपाल सूरापुरी ने अपनी गायकी के द्वारा आए लोगों का मनोरंजन किया और नये विवाहित जोडो को मुबारकबाद भी दीं। समागम के अंत में सोसायटी के अधिकारियों, समूह आदरणिय और नगर पंचायत की तरफ से इन नयी विवाहित लडकियों को आशीर्वाद और अपेक्षित घरेलू सामान दे क र विदाई की । इस सामुहिक विवाह समागम में साथ साथ एक खूनदान कैंप भी लगाया गया जहां चण्डीगढ़ के सैक्टर 32 के सरकारी अस्पताल से आई माहिर डाक्टरों की टीम ने 56 यूनिट रक्त एकत्रित किया । इस समागम में नरिन्दर सिंह शेरगिल्ल (आप), जगमोहन सिंह कंग (पूर्व कैबिनेट मंत्री), जैलदार सतविन्दर सिंह चैडियां , प्रसिद्ध समाज सेवी और खेल प्रमोटर दविन्दर सिंह बाजवा, नरिन्दर सिंह कंग, कमलजीत सिंह चावला उप चेयरमैन गौ सेवा कमीशन पंजाब, जय सिंह चकला , पिरथी सिंह इटली जगी आस्ट्रेलिया, मा.मशहूर सिंह खजानची, मा. लखबीर सिंह खजानची, मा. बलबीर सिंघ पंच, भाग सिंघ पंच, सुखदीप सिंघ पंच, सुरिन्दरपाल सिंह पंच, लखविन्दर सिंह पंच, सुरिन्दर सिंह पंच, ज्ञानी मेवा सिंह समेत बडी संख्या में क्षेत्र की प्रमुख सख्शियतों और गाँव निवासियों ने इन नये विवाहित जोडियो को आशीर्वाद दिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed