शहीद विक्रम सिंह का 57 वां शहीदी दिवस मनाया

0

डीईओ हिम्मत सिंह के साथ स्कूल स्टाफ।

जगदीश सिंह कुराली: शहीद विक्रम सिंह सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में शहीद विक्रम सिंह का 57 वां शहीदी दिवस श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। इस समागम में मुख्य मेहमान के तौर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री जगमोहन सिंह कंग और समागम की प्रधानगी कर्नल एस जे एस ग्रेवाल 6 कमाऊ रेजीमेंट एवं विशेष मेहमान के तोर पर सूरत सिंह संधू पहुंचे। इस मौके शहीद लेफ्टिनेंट विक्रम सिंह का समूचा परिवार,डीईओ हिम्मत सिंह हुंदल,कैप्टन पुष्कर सिंह ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके विशेष तौर पर सरपंच कुलदीप सिंह सियालबा,डिंपल फतेहपुर,रणधीर सिंह सरपंच,जगदीप सिंह माजरी सरपंच,जगतार सिंह खेड़ा नंबरदार राजकुमार, निहालचंद,राणा कुशल पाल भी इस समागम में पहुंचे,इस मौके कंग ने स्कूल में कंप्यूटर लैवेटरी के लिए और मिड डे मील के लिए शेड बनाने के लिए स्कूल को 1 लाख रुपए देने की घोषणा की। जनरल सूरत सिंह ने 24 हजार रुपए सालाना 2 लडकियों को देने का वादा किया । इस मौके पुष्कर सिंफग भंडारी ने 1962 की जंग के हाल बच्चो को सुनाया। समागम की शुरवात शहीद कपतान विक्रम सिंह की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर व् राष्ट्रीय गान के साथ की। इस समागम की सारी रूपरेखा प्रिंसिपल गुरशेर सिंह एवं स्टाफ विद्यार्थियों ने बड़े ही श्रद्धा पूर्वक निभाई । समागम दौरान मंच संचालक की भूमिका हाकम सिंह लेक्चरर फिजिक्स,प्रिंसिपल जसविंदर सिंह सोनू शर्मा लेक्चरर बायोलॉजी और अमनदीप कौर द्वारा की गई समागम में मुख्य मेहमान ने बच्चों को संबोधन करते हुए शहीदों के शहीदी दिवस मनाने के लिए प्रेरित किया और इसकी महत्ता बताई । इस समागम दौरान स्कूल के प्रगति और भविष्य के लिए स्कूल की रिपोर्ट पेश की गई और स्कूल में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को और खेलों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का मान सम्मान किया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed