इंसानियत संस्था ने लगाया 41 वा रक्तदान शिविर,68 व्यक्तियों ने रक्तदान कर अपना योगदान दिया

जगदीश सिंह कुराली: इंसानियत रजि संस्था की तरफ से नगर कौंसिल कुराली के सहयोग के साथ कल 41 वां रक्तदान शिविर लगाया गया । पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए संस्था के मुख्य प्रबंधक राजंिदर सिंह ने बताया कि इस शिविर में क्षेत्र निवासियों के सहयोग के साथ 68 व्यक्तियों ने रक्तदान कर इस नेक काम में अपना योगदान दिया है। कैंप में पहुँचे मुख्य महमान के तौर पर एसडीएम फतेहगढ साहिब संजीव कुमार ने भी खुद 30 वी बार रक्त दान कर नौजवानों को प्रेरणा दी। कैंप दौरान 69 बार खूनदान करने वाले रजनीश कुमार और 56 वी बार खूनदान करने वाले अरुण धीमान को संस्था कि और सम्मानित किया गया। इस शिविर की सफलता के लिए योगदान करने वाले क्षेत्र नवासी, समाजिक संस्थायों, रविंदर कुमार एस .ओ. नगर कौंसिल कुराली का भी विशेष सम्मान किया गया। इस शिविर में मैक्स अस्पताल मुहाली से डाक्टर कुलदीप सिंह और उन की टीम ने रक्त एकत्र किया।