September 24, 2023

चकवाल स्कूल में दाँतों और आँखों का चैकअप कैंप लगाया,कैंप में 113 बच्चो को स्करीन किया गया

0

कैंप दौरान डाक्टर विद्यार्थियों के दांतो और आँखें को चैक करते हुए।

जगदीश सिंह कुराली: सेहत विभाग पंजाब की तरफ से लोग भलाई के लिए चलाए जा रहे 32वें दांतो के पन्द्रवाडे तहत सिविल सर्जन डा मनजीत सिंह के दिशा निर्देश और एसएमओ कुराली डा भूपिंदर सिंह की देखरेख में स्थानीय शहर के चकवाल नॅशनल स्कूल में विद्यार्थियों के दाँतों और आँखों का चेकअप किया गया । इस कैंप में 113 बच्चो को स्करीन किया गया और जरूरतमन्द बच्चो को मुप्त टूथपेस्ट,ब्रश और माउथ वाश बाँटे गए। इस मौके दाँतों के माहिर डा. हरजिंदर कौर ने विद्यार्थियों को मुँह, दाँतों और मसूडो की संभाल के बारे में जागरूक करते हुए दाँतों की बीमारियों से बचने के लिए विस्तार पूर्वक जानकारिया दी गयी। इस मौके उन्हें कहा कि मूंह की बीमारियों से बचाव करने के साथ सभी शरीर की बीमारियों से बचा जा सकता है इस लिए दाँतों और मुँह की सही संभाल करनी लाजिमी है। इस दौरान डाक्टर हरजिंदर कौर ने विद्यार्थियों को रोजमर्रा सही तरीको के साथ दाँतों की सफाई करने की अपील करते हुए हर छह महीने में एक बार दाँतों की जांच करवाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके स्कूल के प्रिंसिपल जोगिन्दर राम शर्मा ने इस उपरालो के लिए मैडीकल स्टाफ का धन्यवाद किया। इस मौके विष्णु शर्मा, रणधीर सिंह, सुखविंदर कौर, पुनीता, मंजू,जसवंिदर कौर, शालू ,आरती,शिवांगी ,रजंिदर सिंह (ऐपथैलकि अफसर) और गुरवंिदर कौर स्टाफ नर्स उपस्थित थी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *