चोरों ने आईपीएस स्कूल में ताले तोड़ कर उड़ाई नकदी,स्कूल वी नहीं है सुरक्षित

प्रिंसिपल पी संगर चोरी हुए समान के बारे में पत्रकारों को बताते हुई।
जगदीश सिंह कुराली: स्थानीय पपराली रोड पर स्थित इंटर नैशनल पब्लिक स्कूल में चोरों ने आधी रात के बाद ताले तोड़ कर हजारों की नगदी चोरी कर ली। स्कूल प्रबंधकों द्बारा इस संबंधी पुलिस को सूचित किया गया है तथा पुलिस द्बारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है। स्कूल के मुख्य दफ्तर में बिखरे हुए सामान को दिखाते हुए प्रिंसिपल पी.सैंगर ने बताया कि चोरों ने स्कूल में दाखिल होकर दफ्तर के दरवाजे के तोड़ा और फिर अंदर पड़ी अलमारियों के ताले तोड़ कर उनकी तालाशी ली। उन्होंने कहा कि चोर अलमारियों में रखे लगभग 20 हजार रुपये की नगदी चोरी करके ले गए। उन्होंने कहा कि चोरों ने अलमारियों में रखे रिकार्ड के कागजों को बुरी तरह से बिखेर दिया तथा समान की जांच की जा रही हे। उन्होंने कहा कि इस संबंधी पुलिस को सूचित कर दिया गया है। दूसरी तरफ एसएचओ कुलवंत सिंह ने बताया कि चोरी संबंधी केस दर्ज कर लिया गया है और स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि चोरों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।