‘प्रभ आसरा’ के सपैशल बच्चो ने रायत बाहरा में हुई 22 वीं पंजाब सपैशल ओलम्पिक में जीते 33 मैडल

‘प्रभ आसरा’ के बच्चे मैडल जीतने के बाद
जगदीश सिंह कुराली: स्थानीय शहर में लावारसी लोगों की सेवा संभाल कर रही ‘प्रभ आसरा’ संस्था के बच्चो ने लुधियाना में 22 से 24 नवंबर तक हुई 22 वीं स्टेट सपैशल ओलम्पिक में 33 मैडल जीते हैं । संस्था की मुख्य प्रबंधक बीबी राजिंदर कौर पडियाला ने बताया कि संस्था में रहते कुल 26 बच्चो ने रायत एंड बाहरा कालेज में हुई 22 वी पंजाब स्टेट सपैशल ओलम्पिक में अलग -अलग खेल मुकाबलों में भाग लेते हुए 33 मैडल जीते हैं । उन्होंने बताया कि आम बच्चो की तरह इन बच्चो में पढने लिखने की काबलीयत नहीं होती परन्तु यदि इनकी असली काबलीयत और दिलचसपी को पहचान कर इनको सवारा जाये तो यह भी समाज में अपनी पहचान बना सकते हैं उन्होंने कहा कि मनुष्य अपने मन परचावे के लिए काफी अलग अलग काम करता है जिनमे खाना,पीना,गाना बजाना,नाचना खेलना आदि शामिल होते है। जब कि समाज में नजरअंदाज हो चुके विकलांग बच्चो को यदि ऐसा कोई मौका मिलता है तो उनकी बुलंदी को छूती काबलीयत सबके सामने आ जाती है, जिसकी मिसाल ‘प्रभ आसरा’ संस्था के स्पेशल बच्चो ने 22 वीं पंजाब स्टेट स्पेशल ओलम्पिक खेल में हिस्सा लेकर 33 मैडल जीत कर दी है। उन्हें कहा कि 22 वी पंजाब स्टेट स्पेशल ओलम्पिक में हिस्सा लेते हुए इन स्पेशल बच्चो ने साफटबाल, रेस, लम्बी छलांग और गोला फेंकने में 10 गोल्ड मैडल, 6 चाँदी और 17 तांबे के मैडल जीतने में सफलता हासिल की है। इस मौके बीबी राजिंदर कौर पडियाला ने बताया कि ऐसे खेल मेलो में भाग लेने से बच्चो की कला का प्रदर्शन होता है एवं इनकी हालत में सुधार होने की उम्मीद भी बनी रहती है।