खिजराबाद एलिमेंट्री स्कूल को सूंदर बनाने के लिए समाजसेवियों ने शुरू की सेवा

स्कूल को साफ सुथरा कर फर्श डालने का काम शुरू करवाते हुए समाजसेवी
जगदीश सिंह कुराली:
शहीदों को याद करते हुए गांव खिजराबाद में स्थित एलिमेंट्री स्कूल में राणा राय सिंह एवं सरपंच गुरविंदर सिंह कालू की देख रेख में समूह खिजराबाद पंचायत की और से स्कूल को साफ सुथरा एवं बिल्डिंग की मुरमत का काम शुरू करवाया गया। इन्होने बताया कि क्षेत्र के लोगो ने अपनी निजी जेब से स्कूल के नाम पर पैसे दान किये है और उनके पास 50 हजार रुपए एकत्र हो गए है । जिस पैसे से स्कूल में फर्श डालने का काम करवाया जायेगा तांकि बरसात होने पर बच्चे पानी व् कीचड से गुजर स्कूल आने से बच सकेगें। इस मौके डॉक्टर परमिंदर सिंह, जसपाल सिंह समाज सेवक,नबरदार कुलदीप सिंह राठौर,राणा ओमपाल,बलबीर सिंह फौजी,सुखदेव सिंह पंच,राणा पवन सिंह पंच,परविंदर सिंह पमा पंच,स्कूल प्रिंसिपल प्रीति पदम् एवं बाबा जोरावर स्कूल के प्रिंसिपल गुरचरण सिंह आदि भी हाजिर थे।