सांसद मनीष तिवारी से गुरिंदर पाल को चेयरमैन लगाने के लिए की मुलकात

कांग्रेसी वर्कर सासंद मनीष तिवारी से मुलकात दौरान
जगदीश सिंह कुराली: पत्रकारों को जानकारी देते हुए ओबीसी सैल शहरी प्रधान संजीव टंडन,हैप्पी धीमान (सदस्य जिला शिकायत निवारण कमेटी),चंदर मोहन वर्मा,संजीव गोगना व् हैप्पी वर्मा ने बताया कि बीते दिन उन्होंने सांसद मनीष तिवारी से मुलाकात कर गुरिंदर पाल सिंह बिल्ला (पंजाब ओबीसी सैल चेयरमैन)को पंजाब सरकार में चेयरमैन लगाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि गुरिंदर पाल बिल्ला के नेतृत्व से पंजाब में ओबीसी सैल को काफी मजबूती मिली है एवं गुरिंदर पाल सिंह की और से कांग्रेस सरकार द्वारा जारी हर हिदायत अनुसार काम भी किया जाता है। उन्होंने सांसद मनीष तिवारी से मांग की कि इन्हे पंजाब सरकार के विभाग मे चेयरमैन लगाया जाये। इस मौके सांसद मनीष तिवारीने ने कांग्रेसी वर्करों को भरोसा दिलाया कि वह इस सवंधी जो भी हो सके करेंगे क्योकि जो वयक्ति कांग्रेस पार्टी के लिए काम करता है हर उस इंसान को पार्टी में मान सामान जरूर मिलता है