महंगाई के मार से आम जनता परेशान महंगाई सर चढ़कर बोल रही:- शंकर यादव

हरदीप सिंह मोगा: अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति टीम के सिटी सीनियर प्रधान शंकर यादव ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि आजकल मे आर्थिक मंदी होने के कारण लोगों में रोटी खाने के लाले पड़ रहे हैं ऐसे में सरकार की तरफ से हर रोज कोई ना कोई गरीब लोगों को झटका मिलता रहता है अब वह बिजली के रेट बढ़ाकर गरीब लोगों को नए साल का जो उपहार दिया है ऐसे में अब गरीब लोग कहां जाएं जहां प्याज और सब्जियों के रेट कितने महंगे भाव में हैं वहां करियाना राशन का सामान भी महंगा हो गया है ऐसी महंगाई की मार से लोग अभी तक जूझ रहे हैं की सरकार ने नव वर्ष 2020 का उपहार गरीब लोगों को बिजली के रेटों को बढ़ाकर दिया है और अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति टीम बढ़ती महंगाई का विरोध करती है और सरकार से मांग करती है कि जात पात व सियासत की लड़ाई छोड़कर वह देश के आम लोगों पर भी ध्यान दें और बढ़ती महंगाई से आम जनता को राहत दिलाएं