सरकारी कार्यालयों में लगाई जाएंगी ब्रेल भाषा नेम प्लेट

शंकर यादव मोगा : चार जनवरी 2020 को विश्व ब्रेल दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से नेत्रहीन व्यक्तियों की सहूलियत के लिए प्रशासन के अहम कार्यालयों के बाहर ब्रेल भाषा में डिजाइन की अधिकारियों के पदों की नेम प्लेटें लगाई जाएंगी। ब्रेल एक ऐसी भाषा है, जिसमें उभारे गए अक्षरों को बिदियां के नमूने द्वारा दर्शाया जाता है तथा नेत्रहीन व्यक्ति अंगुलियों द्वारा इसको पढ़ सकते हैं।
डिप्टी कमिश्नर मोगा संदीप हंस ने बताया कि यह पहलकदमी जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा ‘सुग्गमिया भारत मुहिम’ के तहत की जा रही है, ताकि सरकारी दफ्तरों में आने वाले नेत्रहीन व्यक्तियों को किसी भी किस्म की मुश्किल का सामना न करना पड़े। जिला सामाजिक सुरक्षा अफसर राज किरन कौर ने बताया कि यह नेम प्लेटें दृष्टिहीन व्यक्तियों को ध्यान में रखकर लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि यह नेम प्लेटें डिप्टी कमिश्नर, एडीसी (जनरल), एडीसी (विकास), सहायक कमिश्नर जनरल, जिला सामाजिक सुरक्षा दफ्तर, जिला प्रोग्राम कार्यालयों व सेवा केंद्र के बाहर लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इन नीले रंग की प्लेटों पर सफेद रंग के अक्षरों से अधिकारी का नाम लिखा गया है तथा उसके नीचे ब्रेल भाषा में अधिकारी के पद को लिखा गया है। सुग्गमिया भारत अभियान प्रोग्राम का मुख्य मकसद पूरे भारत की सरकारी इमारतों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर दिव्यांगों को सहूलियतें मुहैया करवाना है।